स्वीट कॉर्न चाट रेसिपी | मसालेदार स्वीट कॉर्न चाट बनाने की विधि

Sweet corn chat recipe in Hindi: स्वीट कॉर्न मतलब मकई का दाना | स्वीट कॉर्न का चाट रेसिपी एक फेमस स्नैक स्ट्रीट फ़ूड रेसिपी है | यह स्वादिष्ट होती है | मूवी टाइम, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, रेस्टुरेंट में लोग इसे खाना पसंद करते हैं |

यह स्वीट कॉर्न चाट, दुसरे चाट की तुलना में जल्दी बन कर तैयार भी हो जाता है | इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है | यह हमारे घर के रसोई में मौजूद सामग्रियों के साथ बनाया जा सकता है | यह 10 से 15 मिनट में बन कर तैयार हो जाता है |

स्वीट कॉर्न चाट बनाने की विधि
स्वीट कॉर्न चाट बनाने की विधि

Sweet corn chat recipe in Hindi: स्वीट कॉर्न चाट को आप जल्दी बनाना चाहते हैं तो आप कॉर्न या मकई के दानों को पहले ही निकाल कर छील कर रख लीजिये | इस तरह स्वीट कॉर्न चाट तो मिनटों में बन कर तैयार हो जाता है |

यदि आपके पास ताजा स्वीट कॉर्न उपलब्ध ना हो तो फ्रोजेन कॉर्न से भी यह चाट रेसिपी बना सकते हैं | ताजा और फ्रोजेन दोनों तरह के कॉर्न से स्वाद अच्छा आ जाता है |

यह काफी फेमस स्नैक है जिसे लगभग हर कोई खाना पसंद करता है | इस कॉर्न को विकल्प के तौर पर सब्जियों के साथ और साबुत आनाज दोनों तरह से बनाया जा सकता है | ज्यादातर लोग इसको उबाल कर बनाना और खाना पसंद करते हैं |

आइये स्वीट कॉर्न चाट की इस रेसिपी को आसानी से झटपट बनाते हैं | और रेस्टुरेंट जैसा स्वाद का लुफ्त उठाते हैं |

स्वीट कॉर्न चाट रेसिपी Sweet corn chat recipe in Hindi मसालेदार स्वीट कॉर्न चाट बनाने की विधि |कॉर्न चाट रेसिपी :

इस रेसिपी को बनाने के लिए सभी दानो को छील कर उबाल लेंगे | इसमें अपने पसंद की सब्जियां भी छोटे छोटे टुकडो में काट कर डाल सकते हैं |

इन स्वीट कॉर्न का उपयोग कर कई प्रकार की रेसिपी बनाई जाती है | जैसे सब्जी, पराठा, पकौड़ी, सलाद आदि |

आज हम स्वीट कॉर्न की चाट बनायेंगे | चटपटी मसालेदार कॉर्न चाट |

आइये देखते हैं स्वीट कॉर्न चाट बनाने की विधि और सामग्री|

Sweet corn chat recipe स्वीट कॉर्न चाट
Sweet corn chat recipe स्वीट कॉर्न चाट

स्वीट कॉर्न चाट की सामग्री Ingredients :

  • स्वीट कॉर्न या मकई के दाने (Sweet corn kernels) – 100 ग्राम उबले हुए (boiled)
  • बटर (Butter) – 2 tsp
  • प्याज (Onion) – 1 बारीक़ कटे हुए
  • टमाटर (Tomato) – 1 बारीक़ कटे हुए
  • निम्बू रस (Lemon juice) – 1 tsp
  • नमक (Salt) – जरूरत अनुसार
  • लाल मिर्च पाउडर (Kashmiri red chili powder )– 1/4  tsp
  • जीरा पाउडर (Cumin powder) – ¼ tsp
  • चाट मसाला (Chat masala) – 1/2 tsp
  • काली मिर्च (Black pepper) – ¼ tsp
  • इमली पानी (Tamarind water) – 2 tsp
  • धनियाँ पत्ता (Coriander leaves) – गार्निश करने के लिए
  • सेव नमकीन (Sev Namkeen) – जरूरत अनुसार

स्वीट कॉर्न चाट रेसिपी बनाने की विधि How to make Sweet Corn Chat Recipe:

इस स्वीट कॉर्न चाट रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले स्वीट कॉर्न को पानी में धो कर निकाल कर अलग कर लेंगे |

फिर एक कुकर में पानी और नमक डाल कर गरम करेंगे | और स्वीट कॉर्न डाल कर 10 मिनट उबाल लेंगे |

जब यह उबल जाये तो पानी से अलग कर रख लेंगे |

फिर एक कढाई में  1 tsp बटर डालेंगे |

इसमें कटा हुआ प्याज मिर्ची टमाटर डालेंगे | इन्हें धीमी आंच पर हल्का भूनेंगे |

फिर इसमें उबले हुए स्वीट कॉर्न को डालेंगे और अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे |

इन्हें सॉफ्ट और सुगन्धित होने तक पकाएंगे |

अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, ¼ tsp जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर डालेंगे |

फिर ¾ tsp चाट मसाला, ¼ tsp नमक और 2 टेबलस्पून नींबू का रस डालें।

स्वीट कॉर्न में डाले गये सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर मिला लेंगे |

जब ये अच्छी तरह मिक्स हो जाये तो गैस बंद बंद कर लेंगे |

यह चटपटा मसाला स्वीट कॉर्न रेसिपी बन कर तैयार है | और गर्मा गर्म परोसे |

सर्व करने से पहले इसमें इमली पानी और धनिया पत्ता से गार्निश करें |

आप चाहे तो सेव नमकीन से भी सर्व कर सकते हैं |

सुझाव / टिप्स Suggestions / Tips :

  • आपके पास ताजा कॉर्न उपलब्ध ना हो तो स्टोर से खरीदे हुए डिब्बाबंद या फिर जमे हुए स्वीट कॉर्न का भी उपयोग किया जा सकता है |
  • स्टोर में मिलने वाले कॉर्न पहले से आधे उबाले हुए होते हैं | इसलिए स्टोर के स्वीट कॉर्न को अच्छी तरह धो कर इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • स्ट्रीट स्टाइल स्वीट कॉर्न चाट स्वाद को पाने के लिए 1 tsp बटर मिला सकते हैं |
  • अगर आप इसे चाट रेसिपी के रूप में बना रहें है तो मिर्च पाउडर और कालीमिर्च पाउडर भी डालें |
  • और अगर आप इस कॉर्न को सलाद रेसिपी के रूप में बना रहें हैं तो हरी मिर्च डालें तो स्वाद अच्छा आता है |

निष्कर्ष Conclusion:

उम्मीद करते हैं कि आपको यह रेसिपी पोस्ट पसंद आया होगा | आप इस जानकारी का पूरा से पूरा फायदा उठाये | शेयर करना ना भूलें | यह पोस्ट “स्वीट कॉर्न चाट रेसिपी | मसालेदार स्वीट कॉर्न चाट बनाने की विधि |कॉर्न चाट रेसिपी Sweet corn chat recipe in Hindiके बारे में था | आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं | और हमारे साथ जुड़े रहें |

हैप्पी और healthy रहें |

आपका दिन शुभ हो | धन्यवाद |

Related Post :

 

 

Leave a Comment