लोबिया की स्वादिष्ट सब्जी बहुत आसानी से कैसे बनाएं

लोबिया की स्वादिष्ट सब्जी :

आपने सब्जी तो बहुत तरह की खायी होगी जिसमे लोबिया की सब्जी तो जबरदस्त स्वादिष्ट लगती है | इसे बनाना भी बेहद आसान है | हम आज जो लोबिया की सब्जी बनायेंगे उसमे हम ताज़ी हरी लोबिया का इस्तेमाल करेंगे |

लोबिया की स्वादिष्ट सब्जी

 

 

रोज रोज अगर आप एक ही प्रकार की सब्जी खा कर बोर हो गये हैं तो आप लोबिया की सब्जी बना कर नयापन ला सकते हैं | यह सब्जी स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहतमंद भी है | आज इस लेख में आप लोबिया की सब्जी रेसिपी बनाने की आसान विधि के बारे में जानेंगे |

इसका स्वाद अच्छा चटपटा सा आएगा जिसे घर के सभी सदस्य बहुत ही चाव से खाना पसंद करेंगे | लोबिया की यह चटपटी सब्जी को रेस्टुरेंट में भी बना कर परोसा जाता है |

इस लोबिया की सब्जी को आप रोटी, पूरी, पराठा या चावल के साथ भी खा सकते हैं |

लोबिया की स्वादिष्ट सब्जी बहुत आसानी से कैसे बनाएं How to Make Delicious Cowpea Curry :

इस लोबिया में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है जो हमे सेहतमंद बनाये रखने में मदद करती है |

इस सब्जी को बनाने के लिए घर में सभी सब्जियां आसानी से उपलब्ध भी हो जाती है |

लोबिया की सब्जी बनाने में प्याज लहसुन टमाटर धनिया जीरा आदि सामान्य चीजों की आवश्यकता होती है |

तो चलिए लोबिया की स्वादिष्ट सब्जी झटपट तरीके से बनाना शुरू करते हैं |

स्वादिष्ट लोबिया की सब्जी बनाने की आवश्यक सामग्री Necessary Ingredients for Lobia recipe :

  • लोबिया (Cowpea) – 2 कप
  • लहसुन (Garlic) – 5 – 6 कलियाँ
  • अदरक (Ginger) –  1/2 इंच
  • प्याज (Onion) – 1
  • हरी मिर्च (Green chili) – 2
  • टमाटर (Tomato) – 2
  • धनिया पत्ता (Coriander leaves) – 1 कप
  • गरम मसाला (Garam masala) – 1 tsp
  • धनिया पाउडर (Coriander powder ) – 1/2 tsp
  • जीरा पाउडर (Cumin powder) – 1/2 tsp
  • काली मिर्च पाउडर(Black pepper powder) – 1/2 tsp
  • हल्दी पाउडर (Turmeric powder) – 1/2 tsp
  • लाल मिर्च पाउडर (Red chili powder) – 1/2 tsp
  • तेल (Oil ) – 2 tsp
  • नमक (Salt) – स्वाद के अनुसार
  • पानी (Water) – 1 गिलास

लोबिया की सब्जी बनाने की विधि How to make cowpea curry:

  • इस लोबिया की स्वादिष्ट सब्जी बनाने के लिए लोबिया को 6 से 7 घंटे तक भिंगो कर रखें |
  • इसके बाद हम  भीगे हुए लोबिया को कुकर में 1 गिलास पानी डालकर 3 सीटी आने तक पका लेंगे |
  • फिर टमाटर, अदरक, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च को बारीक़ काट कर रख लेंगे |
  • और फिर एक कडाही में तेल डालकर गरम होने देंगे |
  • अब लहसुन, अदरक का पेस्ट कडाही में डालेंगे | और चलाते हुए भुन लेंगे |
  • जब यह भुन जाये तो पिसा हुआ प्याज का पेस्ट भी डालकर 1 से 2 मिनट तक लगातार चलाते हुए भुन लेना है |
  • और जब यह भुन जाये तो इसमें कटे हुए टमाटर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक डालकर भुन लेंगे |
  • जब सभी मसाले भुन जाये और तेल छोड़ने लग जाये तो इसमें उबली हुई लोबिया डालकर थोड़ी देर तक पका लेंगे |
  • अब इसमें आधा गिलास पानी डालकर और गरम मसाला डालकर 6 से 7 मिनट तक पकने देंगे |
  • लोबिया  को माध्यम आंच पर पका लेंगे | पकने बाद गैस बंद कर देंगे और ऊपर से हरा धनिया पत्ता डालेंगे |
  • इस तरह लोबिया की स्वादिष्ट सब्जी बन कर तैयार है |

परोसने का तरीका Serving Method:

  • सर्व करने से पहले लोबिया के ऊपर हरा धनिया पत्ता डालकर सर्व करे |
  • आप चटपटा स्वाद चाहते है तो इसमें चाट मसाला छिड़क कर सर्व कर सकते हैं |
  • लोबिया की सब्जी को रोटी, पराठा, पूरी के साथ बहुत चटकारे ले कर खा सकते हैं |
सुझाव :

लोबिया की सब्जी बनाते समय यह ध्यान रखें कि लोबिया को अधिक देर तक ना उबाले |

अगर आप किसी कारणवश प्याज लहसुन अदरक का पेस्ट ना बना पाए तो आप इन्हें बारीक़ काट कर डालें |

 निष्कर्ष Conclusion:

हमें उम्मीद है कि आपको यह रेसिपी पोस्ट जरुर अच्छा लगा होगा | आप इस ब्लॉग पोस्ट की जानकारी का पूरा लाभ लीजिये | और यह रेसिपी पोस्ट शेयर करना ना भूलें | यह पोस्ट “लोबिया की स्वादिष्ट सब्जी बहुत आसानी से कैसे बनाएं Lobiya sabji Recipe in Hindi” के बारे में था | आप अपने सुझाव, प्रश्न या विचार कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं | और इसी प्रकार हमारे साथ जुड़े रहें |

हैप्पी और healthy रहें | धन्यवाद |

Related Post :

Leave a Comment